logo

नकली ED अधिकारी बनकर घर में की छापेमारी, लूटे 30 लाख; मोबाइल तक नहीं छोड़ा 

1423534.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल शहर में जालसाजों ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी बन लूट की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि चोरों ने नकली ED अधिकारी बनने का नाटक कर एक घर में छापेमारी की। इस छापेमारी में आरोपियों ने घर से करीब 30 लाख रुपये नकद और 5 मोबाइल फोन लूट लिए। इसके बाद सभी फरार हो गए। घटना 4 जनवरी की रात की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

घरवालों का मोबाइल लिया
इस मामले में पीड़ित की पहचान कोलनाडू के रहने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद इकबाल के रूप में की गई है, जो पेशे से किसान है। इकबाल ने बताया कि आरोपियों ने तमिलनाडु में पंजीकृत एक वाहन का इस्तेमाल किया। वो रात करीब 8:10 बजे उसके घर पहुंचे और खुद को ED अधिकारी बताकर घर की तलाशी लेने लगे। तलाशी शुरू करने से पहले, आरोपियों ने परिवार के सदस्यों के 5 मोबाइल भी फोन ले लिए।गिरफ्तारी की धमकी देकर ठगा
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, छानबीन के दौरान आरोपियों ने इकबाल के घर से 25 से 30 लाख रुपये नकद लूट लिए, जो व्यापार के उद्देश्यों के लिए अलमारी में रखे गए थे। आरोपियों ने परिवार को धमकी दी कि घर में इतनी बड़ी रकम रखना गैरकानूनी है और मोहम्मद इकबाल की गिरफ्तारी हो सकती है।

इसके बाद जब इकबाल ने परिवार के सदस्यों से चर्चा की, तो उन्हें एहसास हुआ कि यह छापा असली नहीं था, बल्कि जालसाजों ने ED अधिकारी बनकर उन्हें ठगा है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Tags - Fake ED Officer Karnataka Loot Worth Rs 30 LakhsNational News